मालेगांव के अतिरिक्त कलेक्टर यशवंत सोनवाणे को जिंदा जला कर मारने वाले सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले के छठे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया.
इन सभी आरोपियों को 8 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
यशवंत सोनवाणे को कथित तौर पर तेल में मिलावट करने वाले लोगों ने जला कर मार डाला था. सोनवाणे की अंत्येष्ठि मंगलवार रात को नासिक में कर दी गई.
इस मामले का मुख्य आरोपी पोपट शिंदे भी इस जघन्य घटना में जल गया और उसे नासिक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, सोनवाणे (42 वर्ष) प्याज किसानों के प्रदर्शन की स्थिति की समीक्षा करने के बाद चंदरार गांव से वापस लौट रहे थे जब उन्होंने कुछ लोगों को पानेवाडी में सागर ढाबा के पास किरासन तेल के टैंकर में मिलावट करते देखा.
सोनवाणे ने उन्हें रोका और पूछताछ की. उन्होंने पुलिस को भी बुलाया. इसके बाद शिंदे और तीन अन्य लोगों ने अधिकारी पर तेल डाल कर आग लगा दी. सोनवाणे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पानेवाडी के पास इंडियन आयल और भारत पेट्रोलियम के तेल डिपो हैं. पोपट शिंदे पर इससे पहले भी मिलावट करने के दो मामले चल रहे हैं.