केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 पर हुए आतंकी धमाके में कुछ अहम सुराग मिले हैं.
एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिदंबरम ने कहा कि इस धमाके में अभी तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. चिदंबरम ने कहा कि हम आतंकवाद से लड़ने की पूरी कोशिश्ा कर रहे हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट में सीसीटीवी नहीं होने पर चिदंबरम ने गहरा खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस धमाके के बाद किस्तवाड़ से एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है और उससे पूछताछ भी की जा रही है. चिदंबरम ने कहा कि हमने इस धमाके के तुरंद बाद दिल्ली की सुरक्षा की समीक्षा भी की.