scorecardresearch
 

मुंबई आदर्श सोसायटी घोटाला: अशोक चव्‍हाण ने दी सफाई

मुंबई की विवादास्पद आदर्श कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी मामले में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके रिश्‍तेदारों के नाम से कोई भी फ्लैट विवादास्‍पद सोसायटी में नहीं हैं.

Advertisement
X
Allegations against me are politically motivated, says Chavan
Allegations against me are politically motivated, says Chavan

मुंबई की विवादास्पद आदर्श कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी मामले में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री अशोक चव्‍हाण ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके रिश्‍तेदारों के नाम से कोई भी फ्लैट विवादास्‍पद सोसायटी में नहीं हैं.

Advertisement

उन्‍होंने यह भी कहा कि जिस जमीन पर यह सोसायटी बनी है वह रक्षा विभाग के नाम से आवंटित नहीं थी. चव्‍हान ने यह भी कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. इससे पहले यह खबर आई थी कि चव्‍हाण के पांच रिश्‍तेदारों के नाम से इस सोसायटी में फ्लैट आवंटित हैं.

इस मामले में चव्‍हाण के पिता का नाम भी सामने आ रहा था. उधर सीबीआई रक्षा विभाग को वह जमीन आवंटित होने के पहलू की जांच कर रही है लेकिन सोसायटी का दावा है कि भूमि महाराष्ट्र सरकार की है.

इस विवाद की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी भी मौजूद थे. इस विवाद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम जुड़ने से भी कांग्रेस के लिये मुश्किलें पैदा हुई हैं क्योंकि सोसायटी के सदस्यों में उनकी दिवंगत सास भगवती मनोहरलाल शर्मा का नाम भी सामने आया है.

Advertisement
Advertisement