मुंबई की विवादास्पद आदर्श कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके रिश्तेदारों के नाम से कोई भी फ्लैट विवादास्पद सोसायटी में नहीं हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि जिस जमीन पर यह सोसायटी बनी है वह रक्षा विभाग के नाम से आवंटित नहीं थी. चव्हान ने यह भी कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. इससे पहले यह खबर आई थी कि चव्हाण के पांच रिश्तेदारों के नाम से इस सोसायटी में फ्लैट आवंटित हैं.
इस मामले में चव्हाण के पिता का नाम भी सामने आ रहा था. उधर सीबीआई रक्षा विभाग को वह जमीन आवंटित होने के पहलू की जांच कर रही है लेकिन सोसायटी का दावा है कि भूमि महाराष्ट्र सरकार की है.
इस विवाद की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी भी मौजूद थे. इस विवाद से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम जुड़ने से भी कांग्रेस के लिये मुश्किलें पैदा हुई हैं क्योंकि सोसायटी के सदस्यों में उनकी दिवंगत सास भगवती मनोहरलाल शर्मा का नाम भी सामने आया है.