scorecardresearch
 

लीबिया पर हमले का आदेश, पेरिस में 22 देशों ने लिया फैसला

लीबिया में गद्दाफी की सेना के खिलाफ नाटो के मित्र देशों ने सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी है. इस बाबत फ्रांस की राजधानी पेरिस में मित्र देशों के 22 सदस्यों ने लीबिया पर हमला करने का फैसला लिया.

Advertisement
X

लीबिया में गद्दाफी की सेना के खिलाफ नाटो के मित्र देशों ने सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी है. इस बाबत फ्रांस की राजधानी पेरिस में मित्र देशों के 22 सदस्यों ने लीबिया पर हमला करने का फैसला लिया.

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा कि लीबिया के नेता गद्दाफी की सेना को बागियों के द्वारा कब्जा किए गए शहर बेंगाजी पर हमला करने से रोकने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

फ्रांस के कई राफेल युद्धक जेट विमानों ने जासूसी अभियान पर लीबिया के ऊपर उड़ान भरी. फ्रांस सेना के सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि युद्धक विमानों ने पूर्वी फ्रांस के सेंट डिजियर स्थित अपने शिविर से उड़ान भरी.

जासूसी मिशन पर गए इन विमानों के घंटों लीबियाई क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद किसी तरह की समस्या से सामना होने की कोई खबर नहीं है.

उधर सेना के प्रवक्ता ने यह पुष्टि की है कि फ्रांस के विमान ने लीबिया में अपना पहला लक्ष्य भेद दिया है.

Advertisement
Advertisement