लीबिया में गद्दाफी की सेना के खिलाफ नाटो के मित्र देशों ने सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी है. इस बाबत फ्रांस की राजधानी पेरिस में मित्र देशों के 22 सदस्यों ने लीबिया पर हमला करने का फैसला लिया.
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने इस बात कि पुष्टि करते हुए कहा कि लीबिया के नेता गद्दाफी की सेना को बागियों के द्वारा कब्जा किए गए शहर बेंगाजी पर हमला करने से रोकने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
फ्रांस के कई राफेल युद्धक जेट विमानों ने जासूसी अभियान पर लीबिया के ऊपर उड़ान भरी. फ्रांस सेना के सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि युद्धक विमानों ने पूर्वी फ्रांस के सेंट डिजियर स्थित अपने शिविर से उड़ान भरी.
जासूसी मिशन पर गए इन विमानों के घंटों लीबियाई क्षेत्र में उड़ान भरने के बाद किसी तरह की समस्या से सामना होने की कोई खबर नहीं है.
उधर सेना के प्रवक्ता ने यह पुष्टि की है कि फ्रांस के विमान ने लीबिया में अपना पहला लक्ष्य भेद दिया है.