केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि इस साल पेश होने वाले वार्षिक बजट में जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजनाओं के लिए आवंटित होने वाले धन में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी.
अहमद नगर जिले में आयोजित एक समारोह से इतर रमेश ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सबसे महत्वपूर्ण बढ़ोतरी जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजनाओं के लिए होगी. इन परियोजनाओं के लिए आवंटित होने वाले धन में 30 से 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी.'
उन्होंने कहा, 'केंद्रीय वित्त मंत्री ने ग्रामीण सड़कों के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के खर्च में महत्वपूर्ण वृद्धि करने का वादा किया है. इसलिए, इन दो कार्यक्रमों के बजट में बड़ी बढ़ोत्तरी की हम उम्मीद करते हैं.'
ज्ञात हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी 16 मार्च को आम बजट पेश करेंगे.
जल प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए मशहूर गांव हिवड़े बाजार में रमेश ने कहा कि ग्रामीणों को उचित स्वच्छता के बारे में भी शिक्षित किए जाने की जरूरत है.
उल्लेखनीय है कि हिवड़े बाजार के लोग जल प्रबंधन के उपायों से जल की बचत करना सीख गए हैं. कभी यहां के लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता था. अब यहां पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है.
रमेश ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में योगदान के लिए पोपट राव पवार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की.
पवार की तुलना वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से किए जाने पर रमेश ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने जो कुछ किया है, उसकी कोई अनदेखी कर सकता है. लेकिन हिवड़े बाजार भी समान रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि रालेगण की तरह इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.'
उन्होंने कहा, 'भारत में इस तरह की सफलता वाली कई कहानियां हैं. हमें इन पर ध्यान देना चाहिए ताकि अन्य राज्य इनसे सीख ले सकें.'