scorecardresearch
 

ब्लू लाइन बसों का विकल्प मुहैया कराया जायेगा: शीला

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि ब्लू लाइन बसों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा होने के चलते सरकार उन्हें सड़कों से हटाने का फैसला करने के लिये बाध्य हुई है लेकिन वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Advertisement
X

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि ब्लू लाइन बसों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा होने के चलते सरकार उन्हें सड़कों से हटाने का फैसला करने के लिये बाध्य हुई है लेकिन वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि यह सुनिश्चित कराया जा सके कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

Advertisement

शीला ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा, ‘ब्लू लाइन बस संचालकों ने हमें यह फैसला करने के लिये बाध्य कर दिया है. दिल्ली सरकार ने सोमवार को फैसला किया था कि 2,400 निजी ब्लू लाइन बसों को 14 दिसंबर तक हटा लिया जायेगा क्योंकि इन बसों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लू लाइन बसों की गैर-मौजूदगी में यात्रियों को मुश्किलें नहीं हों, यह सुनिश्चित कराने के लिये हर संभव कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक सरकार शहर में क्लस्टर बस सेवा शुरू करने के तौर-तरीके तय कर लेगी.

Advertisement
Advertisement