भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमर प्रताप सिंह को आज दो साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया. उन्होंने अश्विनी कुमार का स्थान लिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सीबीआई के नये निदेशक पद के लिये 58 वर्षीय सिंह के नाम को स्वीकृति दी. सिंह झारखंड कैडर के 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. भारतीय पुलिस मेडल और राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजे जा चुके सिंह जांच एजेंसी में विशेष निदेशक थे. वह सीमा सुरक्षा बल में सहायक महानिदेशक भी रह चुके हैं.
2 अगस्त 2008 को निदेशक बने अश्विनी कुमार का कार्यकाल आज समाप्त हो गया.