scorecardresearch
 

यूपी के विभाजन का प्रस्ताव लाएं मायावती: अमर

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विभाजन के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने की बजाय मुख्यमंत्री मायावती आने वाले सत्र में प्रस्ताव लाएं.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विभाजन के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखने की बजाय मुख्यमंत्री मायावती आने वाले सत्र में प्रस्ताव लाएं.

Advertisement

नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमर ने कहा, 'मायावती को प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बजाय आने वाले सत्र में स्वयं प्रस्ताव पारित कर इस अभूतपूर्व कार्य को अंजाम दें क्योंकि उनके पास पूर्ण बहुमत है.' अमर ने कहा कि पूर्वाचल के लोगों के साथ हमेशा से अन्याय हुआ है.

पूर्वाचल का विकास करने की जगह मायावती पार्कों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं. अमर ने कहा कि वह 15 नवम्बर को अपना इलाज कराने सिंगापुर जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से दूर रखने के लिए उनके साथ साजिश रची गई है.

अमर ने कहा, 'मुझे इस साजिश के बारे में पूरी तरह से पता है लेकिन अभी इस पर कोई बयान नहीं दूंगा क्योंकि मामला अदालत में चल रहा है.' ज्ञात हो कि अमर सिंह को पिछले महीने ही स्वास्थ्य कारणों से 'वोट के लिए नोट' मामले में जमानत पर रिहा किया गया था.

Advertisement
Advertisement