दिल्ली की एक अदालत ने एम्स में भर्ती राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की पत्नी पंकजा सिंह को अस्पताल में उनकी देखभाल करने की अनुमति दे दी. अमर सिंह को 2008 के नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल कराया गया था.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
एम्स के अधीक्षक कल जारी नोटिस के बाद अदालत में पेश हुए. उन्होंने कहा कि मैं सिफारिश करता हूं कि अमर सिंह की हालत को देखते हुए उन्हें एक सहायक मुहैया कराया जाना चाहिए. उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि जरूरत के अनुसार अस्पताल नर्सिंग स्टाफ और सहायक मुहैया कराती है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
अदालत ने गुरुवार को डा शर्मा को नोटिस किया था. अदालत के अनुसार उन्होंने अपनी रिपोर्ट में अमर सिंह की अस्पताल में सहायक की मांग संबंधी अपील पर अदालत के सवालों का जवाब नहीं दिया था.
अदालत ने सिंह की याचिका पर तिहाड जेल के अधिकारियों से भी उनकी राय मांगी थी. जेल अधिकारयों ने कहा था कि जेल नियमावली के अनुसार किसी कैदी को अस्पताल में सहायक की अनुमति नहीं है. उन्होंने हालांकि कहा था कि अगर आरोपी का इलाज कर रहे डाक्टर सिफारिश करते हैं तो आरोपी के परिवार के किसी सदस्य को देखभाल करने की अनुमति दी जा सकती है.