scorecardresearch
 

अमर सिंह ने दोहराई पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग

नवगठित राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने पृथक पूर्वाचल राज्य बनाये जाने की मांग को दोहराते हुए कहा है कि वह अपनी इस मांग पर दबाव बनाने के लिए इलाहाबाद से गोरखपुर तक 400 किमी की पदयात्रा करेंगे.

Advertisement
X

नवगठित राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने पृथक पूर्वाचल राज्य बनाये जाने की मांग को दोहराते हुए कहा है कि वह अपनी इस मांग पर दबाव बनाने के लिए इलाहाबाद से गोरखपुर तक 400 किमी की पदयात्रा करेंगे.

Advertisement

अमर सिंह ने संववाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मायावती को चाहिए कि अगर पृथक पूर्वाचल राज्य के लिए वे वाकई इच्छुक हैं, तो वह विधानसभा में पूर्वाचल राज्य का प्रस्ताव पास कराकर केन्द्र को भेजें. केवल प्रधानमंत्री को पत्र लिख देने से ही इस समस्या का समाधान नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि वह पृथक पूर्वाचल राज्य के लिए शुरू किये गये संघर्ष को जारी रखेंगे और इस बाबत छोटी छोटी पार्टियों के साथ कांग्रेस से भी बात कर सहयोग की मांग करेंगे. नवगठित मंच के भविष्य की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर, अमर सिंह ने कहा कि वह फिलहाल अपने नवगठित मंच के आधार को मजबूत करेंगे और पार्टी के नेता गांव गांव जाकर वहां प्रवास कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे और उसके समाधान के लिए संघर्ष किया जायेगा.{mospagebreak}अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री मायावती से पृथक पूर्वाचल राज्य के गठन के बारे मे बातचीत करने के लिए समय मांगा है पर अभी उन्हें समय नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री से राजनैतिक सम्पर्क साधने अथवा किसी काम के बावत नहीं मिलना चाहते, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ पूर्वाचल राज्य के गठन के मुददे पर बातचीत करना है.

Advertisement
Advertisement