scorecardresearch
 

अमर सिंह ने फिर साधा मुलायम पर निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव और राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर फिर वार करते हुए कहा कि सिंगापुर में उनके इलाज पर हुए खर्च का भुगतान करने वाले यादव यह बताएं कि उन्होंने किस खाते से वह धन चुकाया था.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव और राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर फिर वार करते हुए कहा कि सिंगापुर में उनके इलाज पर हुए खर्च का भुगतान करने वाले यादव यह बताएं कि उन्होंने किस खाते से वह धन चुकाया था.

Advertisement

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिंगापुर के जिस अस्पताल में मेरा इलाज हुआ वहां उपचार पर बहुत धन खर्च होता है. मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि उन्होंने मेरा इलाज कराया है तो उन्हें यह बताना चाहिये कि आखिर सपा के किस खाते से उन्होंने मेरे इलाज का खर्च उठाया.’

उन्होंने कहा, ‘मुझ पर गाली देने का इल्जाम लगाने वाले यादव का एकमात्र योगदान इतना ही है कि वह मेरे साथ विमान से सिंगापुर गये और वापस लौटे.’ सिंह ने कहा कि यादव के अनेक राज उनके सीने में दफन हैं, लेकिन वह उन्हें उजागर नहीं करना चाहते.

उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद पर उनके विश्वास को अब भी बरकरार रखा है. मुझे उनके तमाम राज मालूम हैं, जिन्हें ना तो मैंने कभी उजागर किया और ना ही कभी करूंगा. ऐसा मैं अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिये कर रहा हूं. राजनीतिक भरोसे को कभी नहीं तोड़ना चाहिये.’ सिंह ने दावा किया, ‘मुलायम को मैंने नहीं बल्कि आजम खां ने गाली दी थी. सपा प्रमुख के कल्याण सिंह से हाथ मिलाने के बाद आजम ने मुलायम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजेंट और मुस्लिम विरोधी कहा था.’

Advertisement

सिंह ने इस मौके पर अपनी राष्ट्रीय लोकमंच का चुनाव घोषणापत्र भी जारी किया, जिसमें दल के सत्ता में आने पर पृथक पूर्वाचल, पश्चिमांचल तथा बुंदेलखण्ड राज्य के गठन का वादा किया गया है. इसके अलावा बुनकरों तथा किसानों को मुफ्त बिजली तथा पानी, राज्य विधानमंडल में युवाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण के वादे भी किये गये हैं.

अपनी करीबी सहयोगी जया प्रदा को सपा महासचिव आजम खां के खिलाफ रामपुर सीट से चुनाव लड़ाने के सवाल पर सिंह ने कहा कि चूंकि उस सीट का चुनाव सातवें तथा अंतिम चरण में होना है. इसलिये जया चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि तब उन्हें अपनी सीट के चुनाव पर ध्यान केन्द्रित करना पड़ेगा और वह बाकी क्षेत्रों में दल के प्रचार कार्य पर ध्यान नहीं दे पाएंगी.

Advertisement
Advertisement