कैश फॉर वोट केस में गिरफ्तार अमर सिंह को कम से कम एक दिन और जेल में रहना होगा. अमर सिंह की जमानत याचिका पर अंतरिम सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया.
अदालत में अमर सिंह के वकील ने तमाम सबूतों और सेहत का हवाला देते हुए जमानत की अपील की. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका विरोध किया. कोर्ट ने तमाम सुनवाई के बाद फैसले को मंगलवार तक के लिए टाल दिया.
कैश फॉर वोट कांड में अमर सिंह न्यायिक हिरासत काट रहे हैं. उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए अंतरिम ज़मानत की अपील की थी. पिछली सुनवाई में तीस हज़ारी कोर्ट ने बीमारी की दलील ठुकराते हुए तिहाड़ प्रशासन से कहा था कि वो अमर सिंह की मुकम्मल मेडिकल रिपोर्ट पेश करे.