कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को 18 प्रदेशों के लिए पार्टी अध्यक्षों की घोषणा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को पंजाब इकाई का जिम्मा सौंपा वहीं दलित नेता जी परमेश्वर को कर्नाटक इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है.
सोनिया ने उत्तर प्रदेश में रीता बहुगुणा जोशी को कायम रखा है वहीं केरल में रमेश चेन्नीथाला भी अपने पद पर बने रहेंगे. लेकिन महाराष्ट्र में माणिकराव ठाकरे के भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है. पार्टी की एक रैली के लिए पैसे एकत्र करने को लेकर हाल ही में एक स्टिंग आपरेशन के बाद वह विवादों में रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मानस रंजन भुइयां अपने पद पर बने रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि वहां अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. जयप्रकाश अग्रवाल दिल्ली में, भुवनेश्वर कालिता असम में, कौल सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश में, बी बी बहल चंडीगढ़ में, ए वी सुब्रमण्यम पुडुचेरी में प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. वहीं यशपाल आर्य उत्तराखंड कांग्रेस के प्रमुख पद पर कायम रहेंगे. {mospagebreak}
अमरिन्दर सिंह 2002 से 2007 के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने महेंद्र सिंह केपी का स्थान लिया है. कर्नाटक में परमेश्वर ने आर वी देशपांडे का स्थान लिया है. गुजरात और राजस्थान के बारे में कोई घोषणा नहीं की गयी है. गुजरात में निकाय चुनावों में पार्टी की हार के बाद सिद्धार्थ पटेल ने पद छोड़ दिया था. राजस्थान में सी पी जोशी केंद्रीय मंत्री के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी संभाल रहे हैं.
राज्य इकाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के लिए सोनिया गांधी को अधिकृत किया था. नगालैंड में एस आई जमीर ने चुनावों में आई एमकांग को पराजित किया है. अरूणाचल प्रदेश में नबम तुकी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि मणिपुर में गैखंगम, मेघालय में फ्राइडे लिंगदोह और मिजोरम में ललथलवहला प्रदेश अध्यक्ष होंगे.