scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा: जम्मू में 300 हिंदू कार्यकर्ता हिरासत में

आयोजकों द्वारा निर्धारित 25 जून की तारीख के विरोध में अमरनाथ यात्रा शुरू करने की कोशिश कर रहे लगभग 300 हिंदू कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
X
जम्‍मू-कश्‍मीर
जम्‍मू-कश्‍मीर

आयोजकों द्वारा निर्धारित 25 जून की तारीख के विरोध में अमरनाथ यात्रा शुरू करने की कोशिश कर रहे लगभग 300 हिंदू कार्यकर्ताओं को रविवार को हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा 25 जून से दो अगस्त तक कुल 39 दिनों तक आयोजित की जाएगी, लेकिन हिंदू संगठन तीन जून से शुरू कर 60 दिनों की अमरनाथ यात्रा चाहते हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया, क्योंकि जम्मू में धारा 144 लागू है, जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने पर प्रतिबंध है.

विश्व हिंदू परिषद की जम्मू इकाई के प्रमुख, रमाकांत दूबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ने के लिए पुलिस का घेरा तोड़ने की कोशिश की.

रमाकांत दूबे ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, 'राज्य सरकार हमें हमारे धार्मिक अधिकारों से वंचित कर रही है.'

Advertisement

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमरनाथ गुफा को जाने वाला मार्ग भारी बर्फ से ढका हुआ है. प्रवक्ता ने कहा, 'सरकार तीर्थयात्रियों को खराब मौसम के बीच यात्रा शुरू करने की अनुमति देकर उनके जान जोखिम में नहीं डालेगी.'

प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने शुक्रवार को इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और पाया कि गुफा का द्वारा भारी बर्फ से ढका हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement