25 जून से शुरू होने वाली इस साल की अमरनाथ यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. इस साल अमरनाथ यात्रा के हर पड़ाव के मौसम से जुड़ी हर पल की जानकारी आप घर बैठे ही ले सकते हैं.
मौसम विभाग ने पहली बार अमरनाथ गुफा के साथ-साथ अमरनाथ जाने वाले रास्तों पर ऐसे उपकरण लगाये हैं, जो मौसम की सटीक जानकारी देते हैं. अमरनाथ यात्रा में सबसे बड़ी रूकावट मौसम ही होती है. अगर मौसम की ये जानकारी रहे, तो यात्रा बेहतर हो सकती है.