बालटाल मार्ग से होकर जा रही पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा बारिश होने की वजह से शुक्रवार को अस्थायी तौर पर रोक दी गई.
हालांकि तीर्थयात्रियों का जत्था पारंपरिक पहलगाम मार्ग पर आसानी से आगे जा रहा था और 5,000 से अधिक तीर्थयात्री आसानी से आगे बढ़ रहे थे.
एक अधिकारी ने कहा कि बालटाल मार्ग पर बढ़ रहा यात्रियों का जत्था खराब मौसम के कारण अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है. रास्ते के सुरक्षित होने की आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही यात्रियों का जत्था आगे रवाना किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से रास्ता फिसलन भरा हो गया है जिसकी वजह से शुक्रवार सुबह यात्रा रोकनी पड़ी.