scorecardresearch
 

पाकिस्तान की आपत्ति के बावजूद ड्रोन हमले जारी रखेगा अमेरिका

इस्लामाबाद की जोरदार आपत्ति के बावजूद अमेरिका पाकिस्तान के भीतर चुनिंदा आतंकवादियों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले जारी रखेगा.

Advertisement
X
ड्रोन
ड्रोन

इस्लामाबाद की जोरदार आपत्ति के बावजूद अमेरिका पाकिस्तान के भीतर चुनिंदा आतंकवादियों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले जारी रखेगा.

Advertisement

अमेरिका ने गुरुवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली इलाके में मानवरहित विमानों ने एक आतंकी परिसर को निशाना बनाया जिसमें छह तालिबान आतंकी मारे गए.

पाकिस्तान के खुफिया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा ने ड्रोन हमले को लेकर पाक सरकार की जोरदार आपत्ति से उन्हें अवगत करा दिया है और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान देश में ड्रोन अभियान को रोकना चाहता है.

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ओबामा प्रशासन ने सीआईए के नेतृत्व में मानवरहित विमान से किये जा हमले को बंद करने की संभावना से इंकार किया है. ये विमान आतंकवादियों के खिलाफ लड़ने में काफी कारगर हथियार हैं.

इस रिपोर्ट में बताया गया है, ‘पनेटा (सीआईए प्रमुख) के ऊपर इस देश की सुरक्षा का दायित्व है और उद्देश्यों के पूरा नहीं होने तक वह किसी भी अभियान को रोकने नहीं जा रहे हैं.’

Advertisement

इसी बीच सीआईए प्रमुख लियोन पनेटा ने लांगले स्थित सीआईए मुख्यालय में पाशा से करीब दो घंटे पच्चीस मिनट तक बाचतीत की. बाद में उन्होंने ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ कमिटी एडमिरल माइक मुलेन से भी मुलाकात की.

अमेरिकी विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि ओबामा प्रशासन अमेरिकी खुफिया सेवा के कर्मचारियों और विशेष सैन्य बल की संख्या में संभावित कटौती को लेकर पाकिस्तान के साथ बातचीत कर रहा हैं हालांकि दोनों देश अभी तक इसे लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाये हैं.

ड्रोन हमले के जारी रहने संबंधी अमेरिकी अधिकारी की टिप्पणी के एक घंटे के बाद ही पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी इलाके में आतंकवादी परिसर को निशाना बनाकर किये गये मिसाइल हमले में छह तालिबान आतंकवादी मारे गये.

ड्रोन ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे अंगूर अड्डा इलाके के घार गांव में एक परिसर में पांच मिसाइलें दागी जिसमें छह तालिबान आतंकवादी मारे गये.

Advertisement
Advertisement