पृथ्वी सदृश्य 86 ग्रहों पर एलियन्स की खोज के लिए पश्चिमी वर्जीनिया के ग्रामीण इलाके में एक विशाल रेडियो दूरबीन (टेलीस्कोप) लगाई गई है.
इस विशालकाय दूरबीन ने इन 86 में से प्रत्येक ग्रह पर इस हफ्ते से नजर रखना शुरु कर दिया है. यह 86 ग्रह नासा के केल्पर अंतरिक्ष दूरबीन द्वारा चुने गए संभावित 1235 ग्रहों की सूची में से लिए गए हैं और प्रत्येक पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी.
कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, के स्नातक के छात्र एंड्रयू सिमोन ने कहा, ‘वास्तव में यह संभन नहीं है की इन सभी ग्रहों का वातावरण रहने योग्य हो लेकिन यह ईटी की खोज के लिए बेहतर जगहें हैं.’ यह अभियान एसईटीआई परियोजना का हिस्सा है, जिसे एक्ट्रा टेरेस्ट्रीयल इंटेलीजेंस की खोज के लिए 1980 में शुरु किया गया था.
खगोल विज्ञानियों को उम्मीद है कि ग्रीन बैंक टेलीस्कोप ग्रहों पर जीवन संबंधी जानकारियां जुटाने में मददगार साबित होगा.