scorecardresearch
 

अमेठी में राहुल को घेर कर की गई अपील

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में फुर्सतगंज जा रहे राहुल गांधी को स्थानीय लोगों ने घेर कर उनसे यूपी विधानसभा चुनाव में ईमानदार व्यक्ति को कांग्रेस का टिकट देने की अपील की है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन अपना रंग दिखाता दिख रहा है. यह असर कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी भी पहुंच चुका है.

Advertisement

पढ़ें: सरपंच से मुलाकात के विवाद को लेकर हजारे बरसे राहुल पर
अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में फुर्सतगंज जा रहे राहुल गांधी को स्थानीय लोगों ने घेर कर उनसे यूपी विधानसभा चुनाव में ईमानदार व्यक्ति को कांग्रेस का टिकट देने की अपील की है.

पढ़ें: एक नवंबर से कांग्रेस का यूपी में चुनावी अभियान
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी गुरुवार को ही अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल मुंशीगंज जाकर इंदिरा गांधी नर्सिग कालेज में छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शिरकत किया.

पढ़ें राहुल से नहीं मिल पाये रालेगण के सरपंच
इसके बाद राहुल में अमेठी स्थित रामलीला ग्राउंड पहुंच कर कारपोरेशन बैंक की शाखा का उद्घाटन किया और किसानों को क्रेडिट कार्ड भी वितरित किया.

फोटोः राहुल गांधी के हजरतबल दौरे की तस्वीरें
राहुल गांधी ने इसके बाद 13 अक्टूबर को एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या किये जाने की वारदात के शोक संतप्त परिजनों से मिले.

Advertisement

फोटोः राहुल की 'पदयात्रा' की तस्वीरें

राहुल के अपने दौरे पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा अन्य केन्द्रीय विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने की भी सम्भावना है.

Advertisement
Advertisement