सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के ताजा खुलासों और सरकार के साथ उनके टकराव के बारे में हो रही चर्चाओं से इतर बुधवार को उन्होंने वैष्णो देवी का दर्शन किया. उनके साथ उनकी पत्नी भारती सिंह भी थी. दोनों मंदिर में करीब एक घंटा तक रहे.
इससे पहले उन्होंने कश्मीर घाटी का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर व आंतरिक सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की. बुधवार शाम को वे जम्मू पहुंचे. आशा की जा रही थी कि वह क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे. गुरुवार को वे दिल्ली रवाना हो गए.
सेना में भ्रष्टाचार और सेना के पास साजो-समान की कमी के बारे में उनके खुलासे के कारण देश में शीर्ष स्तर पर सरगर्मियां बढ़ गई हैं.