देश की पहली महिला फ्लांइग ऑफिसर अंजलि गुप्ता द्वारा भोपाल में की गयी आत्महत्या के मामले में पुलिस ने ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
बर्खास्त महिला वायु सेनाधिकारी सुसाइड केस में नई गुत्थी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने बताया कि अमित को अंजलि गुप्ता को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के आरोप में धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अमित को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जायेगा.
इस बीच अंजलि गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गयी है जिसमें बताया गया है कि उसकी मौत दम घुटने के कारण हुई.
बर्खास्त महिला वायु सेना अधिकारी ने की आत्महत्या
अंजलि गुप्ता देश की पहली महिला फ्लाइंग आफिसर थीं. उन्होंने 11 सितंबर को अमित के घर में पंखे से अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
चंदेल ने बताया कि अंजलि के परिजनों के अनुसार वह वर्ष 2001 से अमित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी तथा तथा वर्ष 2006 में उनके कोर्ट मार्शल के बाद भी यह सिलसिला जारी था.
परिजन का दावा है कि अमित ने अंजलि से शादी करने का वायदा किया था लेकिन लंबे समय से की जा रही टालमटोल के कारण अंजली ने अवसाद में आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
वीडियो देखें: जब अंजलि गुप्ता ने मचाया था हड़कंप
चंदेल ने कहा कि अमित ने पुलिस को बताया कि वह अंजलि को विभागीय तौर पर ही जानता था तथा इसके अलावा उसके अंजलि के साथ किसी प्रकार के संबंध नहीं थे. अमित इन दिनों नागपुर में पदस्थ है. इधर अंजलि का सोमवार की शाम सुभाषनगर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
अंजलि अमित के जन्मदिन पर सात सितंबर को भोपाल पहुंची थी और 11 सितंबर को उसके ही निवास पर उस समय फांसी लगा ली थी जब वह घर में अकेली थी.
उधर नागपुर से आये तीन सदस्यीय विशेष जांच दल ने भी अमित गुप्ता से पूछताछ शुरू कर दी है.
भोपाल पुलिस मौके से मिले दो मोबाइल का काल डिटेल्स भी निकलवा रही है. पुलिस का मानना है कि काल डिटेल्स से आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में मदद मिलेगी.