उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह रविवार सुबह मुंबई के लिए रवाना हो गए.
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि शाह 15 नवंबर तक प्रदेश के बाहर रहें. इस दिन शाह की जमानत खारिज करने की सीबीआई की याचिका पर सुनवाई होनी है. शाह से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री सुबह के एक विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए.
सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में एक आरोपी, प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री शाह को गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जमानत दे दी थी. सीबीआई ने शनिवार को शाह की जमानत याचिका खारिज करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन न्यायालय ने उच्च न्यायालय का आदेश बदलने से इनकार कर दिया.
न्यायालय ने शाह को आदेश दिया कि वह रविवार सुबह तक प्रदेश छोड़ दें और अगले आदेश तक राज्य से बाहर रहें. न्यायालय ने मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक के लिए टाल दी. सीबीआई ने न्यायालय में कहा था कि शाह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं. शाह के वकील निरुपम नानावती के मुताबिक ‘‘उच्चतम न्यायालय ने जो यह शर्त तय की है, उसके बाद शाह सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोपों से बचे रहेंगे.’’