scorecardresearch
 

मेट्रो रेल से नहीं दिखेगा अमिताभ का घर

मेट्रो रेल के कारण अपनी निजता के हनन पर अमिताभ बच्चन की चिंता जाहिर करने के चंद रोज़ बाद मुंबई में मेट्रो परियोजना को मूर्त रूप दे रही कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह मेट्रो के मार्ग में किनारों पर दृश्य-अवरोधक लगाएगी जिससे मुसाफिर आजू-बाजू की इमारतों में तांकझांक नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

मेट्रो रेल के कारण अपनी निजता के हनन पर अमिताभ बच्चन की चिंता जाहिर करने के चंद रोज़ बाद मुंबई में मेट्रो परियोजना को मूर्त रूप दे रही कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह मेट्रो के मार्ग में किनारों पर दृश्य-अवरोधक लगाएगी जिससे मुसाफिर आजू-बाजू की इमारतों में तांकझांक नहीं कर पाएंगे.

मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) वरसोवा-अंधेरी-घाटकोपर लाइन का निर्माण कर रही है जो जुहू स्थित अमिताभ के आवास ‘प्रतीक्षा’ से गुजरती है.

यह पूछे जाने पर कि क्या अमिताभ बच्चन की चिंताओं के मद्देनजर यह निर्णय किया गया है, एमएमओपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह के दृश्य अवरोधक लगाना मूल योजना का ही हिस्सा है.

उन्होंने को बताया कि अमिताभ बच्चन के लिए हमारी योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि लेकिन इस बारे में सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी लेना होगा.

Advertisement
Advertisement