बुधवार रात शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे को देखने के लिए अमिताभ बच्चन मातोश्री पहुंचे. उनके साथ उनके बेटे अभिषेक भी थे.
बाला साहेब का हाल जानकर अमिताभ को वो दौर याद आ गया जब उन्हें कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. उन्होंने अपने दिल की भावनाओं को ट्विटर पर उड़ेल दिया. बिग बी ने लिखा.
कुली की शूटिंग में घायल होने के बाद जब मैं ज़िंदगी की जंग लड़ रहा था, तब वे अस्पताल में मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने एक कार्टून बनाया था जिसमें लिखा था यमराज की हार. बाला साहेब ठाकरे अपनी जिंदगी में एक मज़बूत योद्धा हैं. उनके लिए दुआ कीजिए.
अमिताभ ने लिखा कि बाला साहेब ने हमेशा मुझे अपने परिवार जैसा समझा. बिग बी ने ट्विट किया कि जब जया से मेरी शादी हुई तो उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और परिवार जैसा प्यार दिया.