scorecardresearch
 

एक जगह जब जमा हो तीनों; रजनी, गजनी और धोनी

विश्व कप के फाइनल मैच में जब ‘रजनी’, ‘गजनी’ और ‘धोनी’ एक ही जगह मौजूद थे, तो हर अनहोनी को तो होनी और होनी को अनहोनी में बदलना ही था. ये आंकलन है बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन का.

Advertisement
X

Advertisement

विश्व कप के फाइनल मैच में जब ‘रजनी’, ‘गजनी’ और ‘धोनी’ एक ही जगह मौजूद थे, तो हर अनहोनी को तो होनी और होनी को अनहोनी में बदलना ही था. ये आंकलन है बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन का.

अमिताभ ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी, एक जगह जब जमा हो तीनों, रजनी, गजनी और धोनी.

उन्होंने लिखा है कि मैं मैच देखने के प्रति बहुत अंधविश्वासी हूं, हार की वजह से, पर फाइनल में दो विकेट पर 33 रन के बाद न जाने क्यूं, टीवी के आगे बैठ गया और धोनी के छक्कों तक वहीं बैठा रहा.

वहीं जीत के बाद उन्होंने लिखा है कि सड़कों पर ऐसा पहले कभी नहीं देखा. मैं, अभिषेक और ऐश्वर्या, तीनों कार की छत पर बैठकर हाथों में तिरंगा फहराते हुए निकल पड़े.

Advertisement

वहीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा है कि हमारी विश्व विजयी टीम इंडिया को तह-ए-दिल से बहुत और असीम शुभकामनाएं. आज 28 साल के बाद विश्व कप हमारे घर आया है. विशेष तौर पर गंभीर, सचिन, धोनी और युवराज को बधाई, जिन्होंने अपने खास हुनर से इस मैच का रुख बदला.

सचिन की खास तौर पर प्रशंसा करते हुए लता ने लिखा कि और सचिन, आप के लिए क्या कहूं, आप की क्या तारीफ करूं, आप खुद ही तारीफ हैं.

Advertisement
Advertisement