दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहली पारी में बनाए गए 362 रनों के लक्ष्य के जवाब में दो झटके जल्द लगने के बाद सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर संभलकर खेलते हुए दूसरे दिन के स्टंप तक पहली पारी में 142 रन बना लिए थे.
अफ्रीका को पहली पारी में 362 रन पर समेटने के बाद भारतीय पारी का आगाज करने आए वीरेंद्र सहवाग (7) को स्टेन ने सस्ते में ही आउट करके भारत को करारा झटका दे दिया. थोड़ी ही देर के बाद राहुल द्रविड़ (5) भी रन आउट होकर चलते बने और एक बार फिर सारी जिम्मेदारी गौतम गंभीर व सचिन तेंदुलकर के कंधों पर आ गई.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने केपटॉउन में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 362 रन पर समेट दिया था. मेजबानों की तरफ से जैक्स कालिस ने सर्वाधिक 161 रन बनाए जबकि भारत की ओर से एस श्रीसंथ ने 5, जहीर ने 3 व ईशांत शर्मा ने 2 विकेट झटके.
एक छोर पर डटकर खड़े हुए जैक्स कालिस को जहीर खान ने विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराकर अफ्रीका और उनकी पारी का अंत किया. कालिस ने आउट होने से पहले 291 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 161 रन की बेजोड़ पारी खेली.
इससे पहले 232 पर चार विकेट से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम को श्रीसंथ ने एश्वेल प्रिंस को 47 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड मारकर पहला झटका दिया. कालिस एक छोर पर जमकर खड़े हुए थे जबकि दूसरे छोर पर भारतीय गेंदबाज ने विकेटों का पतन जारी रखा.
श्रीसंथ और जहीर ने मार्क बाउचर व डेल स्टेन को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटाकर अफ्रीका को जोरदार झटका दिया. हांलाकि इसी बीच कालिस ने धैर्य से खेलते हुए 209 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से अपना शतक पूरा करते हुए मेजबानों को ठोस स्कोर तक पहुंचाया. {mospagebreak}
श्रीसंथ ने अपना कहर जारी रखा और थोड़ी ही देर के बाद मोर्न मोर्केल को भी पवेलियन की राह दिखा दी. मोर्केल के लौटने के बाद ईशांत ने 7 रन के निजी स्कोर पर पॉल हैरिस को पुजारा के हाथों चलता किया.
मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 232 रन बनाए. पहले दिन टीम इंडिया की ओर से एस. श्रीसंथ ने 2 विकेट, जबकि जहीर खान व ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट झटके.
गौरतलब है कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें अब तक 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. यह मुकाबला भी धीरे-धीरे रोमांचक होता जा रहा है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, एस. श्रीसंथ, महेंद्र सिंह धौनी, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा
द.अफ्रीका: ग्रिम स्मिथ, मार्क बाउचर, एबी डीविलियर्स, जैक्स कालिस, एशवेल प्रिंस, हाशिम अमला, डेल स्टेन, पॉल हैरिस, मोर्ने मोर्केल, लोनवाबो सोतसोबे, एल्वीरो पीटरसन