राजधानी पर एक बार फिर पानी को लेकर मुसीबत मंडरा रही है. यमुना के पानी में फिर से अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है और इसका दिल्ली के दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर सीधा असर पड़ा है. यानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो सकती है.
दिल्ली आने वाले पानी में एकबार फिर जहर घुलकर आ रहा है. हरियाणा से आ रहे यमुना के पानी में बढ़े अमोनिया की वज़ह से दिल्ली के दो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर असर पड़ा है. पानी की ये परेशानी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के चेहरे पर साफ झलकती है.
कुछ दिनों पहले ही यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली में दो दिनों तक पानी की किल्लत हो गई थी. इसबार भी कुछ ऐसे ही आसार बन रहे हैं. अमोनिया की अधिकतम मात्रा दशमलव छह पीपीएम होनी चाहिए, जो मंगलवार को एक पीपीएम तक पहुंच गई. यही वजह है कि वज़ीराबाद और चंद्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सप्लाई करीब चालीस फीसदी कम हो गई.
जिन इलाकों में सप्लाई पर असर होगा, उनमें उत्तरी, पश्चिमी, उत्तरी पश्चिमी, सेंट्रल दिल्ली और एनडीएमसी के इलाके हैं. हालांकि बार-बार हो रही पानी की परेशानी से निपटने के लिए इस बार दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड की एक टीम हरियाणा भेजी है.