दिल्ली में अमूल दूध 2 रुपए प्रति किलो तक महंगा हो गया है. यह चिंता की बात इसलिए है, क्योंकि दूध के दाम बढ़ाने में अमूल अगुवा का काम करता है और उसकी देखादेखी सभी दूध उत्पादक दाम बढ़ा देते हैं.
दूध उत्पादन में सबसे आगे होने का दावा करने वाले अमूल ने दूध के दामों में 2 रुपए प्रति किलो के इजाफे का ऐलान किया है. अमूल के ताजा ब्रांड में 1 रुपए बढ़ाए गए हैं, जो कि पहले 29 रु. प्रतिकिलो था और अब 30 रु. प्रतिकिलो मिल रहा है. अमूल का गोल्ड ब्रांड 38 रुपए प्रति किलो की जगह अब 40 रुपए प्रति किलो मिलेगा. डबल टोंड दूध 26 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेगा.
पिछली बार अमूल ने अगस्त महीने में दूध के रेट बढ़ाए थे. ये इस साल की पहली बढ़ोतरी है. दिक्कत यह है कि अमूल की देखादेखी दूसरी दूध कंपनियां भी अपने दाम बढ़ाएंगी, क्योंकि अमूल दूध क्षेत्र में संवेदी सूचकांक का काम करता है.
दूध के दामों में बढ़ोतरी के पीछे दूध बेचने वालों के बढ़ते दामों को जिम्मेदार बताया गया है. लिहाजा अमूल के बाद दिल्ली में मदर डेयरी के दूध की कीमत को लेकर लोगों की सांसे अटकी हैं. हालांकि कंपनी अभी कुछ खुलासा नहीं कर रही, लेकिन उसका कहना है कि बाजार के रुख पर उसकी नजर है.
जाहिर है कि पहले से मंहगाई के बोझ तले दबी जनता की जेब पर फिर चपत लगने वाली है. अमूल के बहाने दूसरी दूध कंपनियों ने भी कीमत बढ़ाई, तो मुसीबत और बढ़ जाएगी.