scorecardresearch
 

एनसीआर में अमूल का दूध दो रुपये लीटर महंगा

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने दिल्ली सहित समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने अमूल ब्रांड के दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढा दिया है. यह वृद्धि सोमवार से प्रभावी होगी.

Advertisement
X

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने दिल्ली सहित समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने अमूल ब्रांड के दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढा दिया है. यह वृद्धि सोमवार से प्रभावी होगी.

Advertisement

फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर.एस. सोढी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में अमूल ताजा (टोंड) दूध का दाम सोमवार से बढ़कर 30 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा जो अब तक 29 रुपये था. इसी तरह अमूल गोल्ड या फुलक्रीम दूध का दाम अब 38 रुपये के बजाय 40 रुपये लीटर होगा. उन्होंने कहा कि दाम सोमवार से बढ़ रहे हैं.

मुंबई में अमूल दूध के दाम में इस तरह की वृद्धि 11 अप्रैल को की गई थी. जीसीएमएमएफ अपने उत्पाद 'अमूल' ब्रांड नाम से बेचती है और वह गृह राज्य गुजरात में यह वृद्धि 10 अप्रैल से कर चुकी है. सोढी़ ने कीमत में इस वृद्धि के लिए लागत बढ़ने को जिम्मेदार बताया है और उन्होंने कहा कि किसानों से होने वाली खरीदारी के दाम भी बढाए गए हैं. जीसीएमएमएफ दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दिन लगभग 20 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. यहां वह मदर डेयरी के बाद दूसरी सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता है.

Advertisement
Advertisement