मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्वतंत्र मूल्यांकन की सुविधा विकसित की है और इस कार्य के लिए आयोग में गरीबी अनुश्रवण और मूल्यांकन इकाई कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में आयोग की समीक्षा के समय विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं का स्वतंत्र मूल्यांकन करवाने की निर्देश दिये थे.
आयोग ने राज्य शासन के सभी विभागों से कहा है कि यदि वे किसी योजना का मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो आयोग को इस बारे में सूचित किया जा सकता है.
मूल्यांकन करवाने के इच्छुक विभाग को यह जानकारी देनी होगी कि वह किन उद्देश्यों और मुद्दों पर आकलन करवाना चाहता है. साथ ही मूल्यांकन की जाने वाली योजना के कार्यक्षेत्र और लाभार्थियों की सूची भी दी जानी चाहिए.