विकीलीक्स के संस्थापक और प्रधान संपादक जूलियन पॉल असांजे को ‘अराजकतावादी’ करार देते हुए अमेरिका ने आरोप लगाया है कि असांजे अमेरिका की मदद करने वाले अंतरराष्ट्रीय तंत्र को कमतर करने की कोशिश कर रहा है और उसे पत्रकार नहीं माना जा सकता.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा, ‘वह कोई पत्रकार नहीं है. वह कोई गोपनीय चीजों का खुलासा करने वाला भी नहीं है. वह एक राजनीतिक खिलाड़ी है, जिसका एक राजनीतिक एजेंडा है.’
क्राउले ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम जिस राजनीतिक तंत्र के माध्यम से दूसरे देशों और सरकारों के साथ सहयोग करते हैं, वह उस तंत्र और उन मुद्दों को कमतर करने की कोशिश कर रहा है, जिनसे हम क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे सुलझाते हैं.’
अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘वह हमारे और दूसरी सरकारों के प्रयासों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. वह हमारे और दूसरी सरकारों के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.’
क्राउले ने तर्क दिया, ‘वह एक शातिर खिलाड़ी है. उसके पास एक एजेंडा है. वह उस एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहता है और हम उसे न तो पत्रकार और न ही गोपनीय चीजों का खुलासा करने वाला मानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह एक अराजकतावादी है, पर पत्रकार तो नहीं ही है.’