2जी स्पेक्ट्रम निविदा मुद्दे पर भारत में चल रहे विवाद के सिलसिले में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि सोमवार को देश लौटकर ही वह इस मुद्दे पर बोलेंगे.
मुखर्जी ने वाशिंगटन में भारतीय पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘मैंने आपसे कहा कि मेरा सवाल सिर्फ उसी से (2जी) संबंधित है. इस बारे में मैं वहां (भारत में) कहूंगा, अभी नहीं.’ वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कल न्यूयार्क में मुलाकात करेंगे और इसके बाद शाम में भारत के लिये रवाना हो जाएंगे.
मनमोहन सिंह संयुक्त राष्ट्र महासभा के 66वें सत्र में भाग लेने के लिये न्यूयार्क गये हुए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि वाशिंगटन से मुखर्जी तय कार्यक्रम से एक दिन पहले ही रवाना होंगे जिससे प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात के समय में भी फेरबदल हुआ है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री वाशिंगटन में अपने सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा कि न्यूयार्क के लिये वह अब रविवार दोपहर के बजाए शनिवार की शाम को ही रवाना हो जाएंगे. ऐसी संभावना है कि वह न्यूयार्क में उसी होटल में ठहरेंगे जिसमें प्रधानमंत्री ठहरे हुए हैं.