बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकार यात्रा सम्मेलन के दौरान दरभंगा जिला में अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक ने 11 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.
दरभंगा जिला स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित अधिकार सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नारेबाजी की और हाथ में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया था.
प्रदर्शन करने वाले इन शिक्षकों में से 11 को वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित किये जाने पर दरभंगा जिला शिक्षा अधीक्षक चंद्रशेखर कुमार ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए नियोजन शाखा को लिखा है.
इन शिक्षकों को स्पष्टीकरण के लिए दो दिन का समय दिया गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ नियम संगत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
जिन शिक्षकों को चिह्नित किया गया है, उनमें मोहम्मद रजाउल्लाह, उदय चंद्र मिश्र, बलराम राम, श्रवण कुमार चौपाल, बशीर अहमद, सगीर अहमद, प्रियंका कुमारी, विभा कुमारी, मीना कुमारी सहित दो अन्य शामिल हैं.