अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर और किफाती एयरलाइन, स्पाइस जेट ने राष्ट्रपति ओबामा की यात्रा के पहले दिन जीई और बोइंग समेत विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के साथ 5 अरब डालर की खरीद के करार किए.
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी आंध्र प्रदेश की समालकोट में 2,400 मेगावाट की बिजली परियोजनाओं के लिये गैस टर्बाइन खरीदने के लिये जीई और अन्य अमेरिकी कंपनियों के साथ समझौते किए.
इसके तहत अनिल अंबानी समूह जीई के साथ 75 करोड़ डालर के गैस टर्बाइन खरीदेगा. जीई और अन्य अमेरिकी कंपनियों के साथ अनिल अंबानी समूह के इन करारों के तहत अमेरिकी कंपनियों को कुल 2. 2 अरब डालर के विनिर्माण के अवसर मिलने का अनुमान है.
बाद में कंपनी ने बयान में कहा कि गैस टर्बाइन आंध्र प्रदेश स्थित समालकोट बिजली परियोजना से संबद्ध 10,000 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना के लिये है जिसकी कीमत 75 करोड़ डालर है.
हस्ताक्षर के मौके पर ओबामा ने कहा कि सौदे ने संभावना को बाहर लाया है और उन्होंने भारत को भविष्य का बाजार बताया जहां अमेरिका निवेश बढ़ाने, प्रशुल्क तथा अन्य बाधाओं को दूर करने को इच्छुक है.
जनरल इलेक्ट्रिक के चेयरमैन जेफ इम्मेल्ट ने यहां कहा, ‘‘यह भारत-अमेरिका के उर्जा क्षेत्र में सहयोग का महत्वपूर्ण क्षण है.’’ सस्ती विमान सेवा देने वाली स्पाइसजेट 30 विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग से खरीद रही है. 2.7 अरब डालर के इस सौदे पर स्पाइस जेट के निदेशक बी कांसागरा और बोइंग के क्रिस्टोफर चैडविक ने हस्ताक्षर किये.
यह समझौता 10 अरब डालर के उन 20 समझौतों में शामिल हैं जिसके बारे में ओबामा तीन दिवसीय यात्रा के दौरान हस्ताक्षर होने की उम्मीद कर रहे हैं. इससे अमेरिका में 50,000 से अधिक रोजगार पैदा होंगे. इनमें से अधिकतर सौदे पर ओबामा के यहां पहुंचने से पहले सहमति बन चुकी थी.