scorecardresearch
 

2जीः राडिया से हुई पूछताछ, आज हो सकती है अनिल अंबानी से पूछताछ

2 जी घोटाले में संसद की लोक लेखा समिति यानी पीएसी अब उद्योगपतियों से जवाब तलब करने में जुटी है. सोमवार को पीएसी के सामने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा और नीरा राडिया की पेशी हुई . सूत्रों का कहना है कि आज अनिल अंबानी को पीएसी के सवालों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
नीरा राडिया
नीरा राडिया

2 जी घोटाले में संसद की लोक लेखा समिति यानी पीएसी अब उद्योगपतियों से जवाब तलब करने में जुटी है. सोमवार को पीएसी के सामने मशहूर उद्योगपति रतन टाटा और नीरा राडिया की पेशी हुई . सूत्रों का कहना है कि आज अनिल अंबानी को पीएसी के सवालों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

2जी स्पेक्ट्रम मामले में सोमवार को रतन टाटा और नीरा राडिया की पीएसी यानी पब्लिक अकाउंट कमेटी के सामने पेशी हुई. इस दौरान नीरा राडिया ने ऐसे शब्द कहे जिससे पीएसी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी भड़क उठे. करीब सवा घंटे तक इंतजार के बाद नीरा राडिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

सूत्रों के मुताबिक नीरा राडिया ने आते ही कहा कि आपलोगों ने मुझसे यहां आने का अनुरोध किया था. जोशी इस पर भड़क उठे कहा कि अपनी जबान संभालिए, ये संसदीय समिति है, इस भाषा को लेकर आपके खिलाफ अवमानना का मामला हो सकता है. हम अनुरोध नहीं करते, आदेश देते हैं.

पीएसी के मुताबिक राडिया से उस टेप से जुड़े सवाल पूछे गए जिसमें कथित तौर पर उनकी पत्रकारों और कई बड़े अधिकारियों से बातचीत दर्ज है. पीएसी के मुताबिक राडिया ने बताया कि विवादित टेप में कई चीजें मुद्दे से हटकर हैं. बातचीत लंबी है जो उन्हें पूरी तरह याद नहीं है. राडिया ने माना कि पत्रकारों और अफसरों से बात होती थी लेकिन क्या बात हुई ये नहीं बताया.

Advertisement

राडिया ने ये भी कहा कि वो सीबीआई की सरकारी गवाह बन चुकी है और सीबीआई ने उन्हें कुछ टेप सुनवाया है. पीएसी ने राडिया ने उन सभी टेपों की लिस्ट मांगी है. पूछताछ के बाद राडिया के जवाबों को लेकर मुरली मनोहर जोशी बेहद नाराज नजर आए.

राडिया से पहले रतन टाटा से भी पीएसी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. पीएसी के मुताबिक रतन टाटा ने माना कि विवादित टेप में उनकी आवाज है.

टाटा ने ये भी माना कि जो बातें उन्होने नीरा राडिया से कही, वो उन्ही की हैं. टाटा ने टेप से जुड़े सारे सवालों के जवाब दिए. जिन सवालों के जवाब नहीं दिए उसके लिए दो- तीन दिन का समय मांगा.

पूछताछ के दौरान टाटा और राडिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा से रिश्तों को लेकर भी पूछताछ हुई लेकिन पीएसी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया.

पीएसी के मुताबिक अगर जरूरत हुई तो रतन टाटा और राडिया को दोबारा बुलाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को पीएसी के सामने अनिल अंबानी की पेशी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement