scorecardresearch
 

अंजलि गुप्‍ता मामले में ग्रुप कमांडेंट से पूछताछ

एयर फोर्स से बर्खास्त फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि गुप्ता की खुदकुशी के मामले में ग्रुप कमांडेंट अमित गुप्ता से लंबी पूछताछ हुई और उनके घरवाले तो खैर पहले से ही अमित को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.

Advertisement
X

एयर फोर्स से बर्खास्त फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि गुप्ता की खुदकुशी के मामले में ग्रुप कमांडेंट अमित गुप्ता से लंबी पूछताछ हुई और उनके घरवाले तो खैर पहले से ही अमित को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.

Advertisement

अंजलि गुप्‍ता सुसाइड केस में नई गुत्थी

भोपाल के शाहपुर थाने में बीती रात जबर्दस्त हलचल थी. वायु सेना से बर्खास्त फ्लाइंग ऑफिसर अंजलि गुप्ता की खुदकुशी के मामले में एक-एक कर लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा था. पूछताछ के लिए अंजलि के घर वाले तो पहुंचे ही, एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अमित गुप्ता से पूछताछ हुई.

बर्खास्‍त महिला वायु सेना अधिकारी ने की आत्महत्या

अमित सोमवार को पूरे दिन किसी को नजर नहीं आए थे. कहा जाता है कि वो भोपाल के कैंटोनमेंट इलाके में चले गए थे. लेकिन, शाम को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की. पूछताछ की कमान भोपाल के एसएसपी ने संभाली. हालांकि, पुलिस अभी अमित गुप्ता को आरोपी नहीं मान रही.

लेकिन, अंजलि के घरवाले चीख-चीख कर कह रहे हैं कि अंजलि की मौत के लिए अमित ही कसूरवार हैं. इस बीच भारतीय वायु सेना की एक टीम नागपुर के मैनटेनेंस कमान मुख्यालय से भोपाल आई है. अमित की पोस्टिंग वहीं है. सवाल उठता है कि अंजलि खुदकुशी मामले में अमित गुप्ता शक के घेरे में क्यों हैं?

Advertisement

गौरतलब है कि पंखे से लटका अंजलि का शव रविवार को अमित गुप्ता के घर से ही मिला था. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी था कि अंजलि ने उनके घर आकर खुदकुशी क्यों की? अंजलि के रिश्तेदारों के मुताबिक अमित गुप्ता के साथ उसके लिवइन रिश्ते थे.

अमित ने अंजलि को शादी का झांसा दिया हुआ था और जब अमित की सच्चाई बाहर आई तो वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई. जानकारी के मुताबिक भोपाल में अमित गुप्ता के दो घर हैं. एक में उनका परिवार रहता है जबकि दूसरा खाली रहता है. अंजलि उनके दूसरे घर में रुकी थी. जाहिर है अमित गुप्ता लंबे समय से अंजलि को झांसे में रखे हुए थे, जिसका अंजाम अंजलि की खुदकुशी के रूप में सामने आया.

Advertisement
Advertisement