scorecardresearch
 

14 दिसंबर को अन्‍ना कोर कमेटी की बैठक

अन्ना ने लोकपाल को लेकर जो मांगें सरकार के सामने रखी थी, उसमें से ज्यादातर नहीं मानी गई. अब लोकपाल के सरकारी मसौदे को लेकर 14 और 15 दिसंबर को टीम अन्ना के कोर कमेटी की बैठक होगी.

Advertisement
X
टीम अन्‍ना
टीम अन्‍ना

अन्ना ने लोकपाल को लेकर जो मांगें सरकार के सामने रखी थी, उसमें से ज्यादातर नहीं मानी गई. अब लोकपाल के सरकारी मसौदे को लेकर 14 और 15 दिसंबर को टीम अन्ना के कोर कमेटी की बैठक होगी. उम्मीद है कि इस बैठक में अन्ना भी शामिल होंगे. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Advertisement

अन्ना और सरकार के बीच लोकपाल बिल पर मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है. सूत्रों की माने तो स्टैंडिंग कमेटी में शामिल सरकार के प्रतिनिधियों ने अन्ना की ज्यादातर मांगों को खारिज कर दिया है. इसमे प्रधानमंत्री, ग्रुप सी और ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों के साथ न्यायपालिका का मुद्दा भी शामिल है.

लोकपाल बिल पर अन्ना हजारे और सरकार की लड़ाई अब और तेज होती जा रही है. स्टैंडिंग कमिटी लोकपाल बिल के आखिरी मसौदे को तैयार करने के लिए माथापच्ची कर रही है लेकिन आजतक को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ये ड्राफ्ट कई मुद्दों पर अन्ना की मांगों के उलट है यानी अन्ना के कई प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता में बनी स्टैंडिंग कमेटी ने लोकपाल के दायरे से प्रधानमंत्री को बाहर रखा गया है. अन्ना की मांग थी कि लोकपाल के दायरे में ग्रुप सी और डी के सरकारी कर्मचारियों को शामिल किया जाए, लेकिन खबरों की माने तो स्टैंडिंग कमेटी ने ग्रुप सी के 57 लाख कर्मचारियों को भी लोकपाल की निगरानी से बाहर कर दिया है.

Advertisement

अन्ना न्यापालिका को लोकपाल के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं जबकि सूत्रों की माने तो प्रस्ताव में जूडीशियरी में करप्शन के लिए अलग नेशनल जूडीशियल कमीशन बनाने को कहा गया है. मजबूत सिटीजन चार्टर बिल पर भी अन्ना की मांग पर स्टैंडिंग कमेटी का ज्यादा तवज्जों नहीं है. अन्ना लोकपाल की चयन कमिटी में गैर सरकारी सदस्यों को रखने की मांग कर रहे हैं जबकि सरकार सरकारी सदस्यों को रखने पर जोर दे रही है.

एक तरफ अन्ना का अल्टीमेटम और दूसरी और स्टैंडिंग कमेटी का अड़ियल रुख. जाहिर है लोकपाल बिल का आखिरी मसौदा तैयार करने में सरकार को तगड़ी मशक्कत की जरुरत पड़ेगी और जब लोकपाल का फाइनल ड्राफ्ट पेश होगा तो टीम अन्ना और सरकार की तकरार यकीनन और बढ़ेगी.

बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने भी लोकपाल को लेकर कांग्रेस पर हल्ला बोला है. उन्‍होंने कहा कि ये जनता के साथ गद्दारी है.

Advertisement
Advertisement