scorecardresearch
 

अनिश्चिकालीन मौन व्रत पर अन्‍ना हजारे

जनलोकपाल बिल को लेकर हुंकार भरते-भरते अन्ना हजारे ने मौन धारण करने का फैसला किया है. अन्ना हजारे रविवार से कुछ नहीं बोलेंगे, यानी मौन रहकर ही कांग्रेस और सरकार पर हमले करेंगे.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

जनलोकपाल बिल को लेकर हुंकार भरते-भरते अन्ना हजारे ने मौन धारण करने का फैसला किया है. अन्ना हजारे रविवार से कुछ नहीं बोलेंगे, यानी मौन रहकर ही कांग्रेस और सरकार पर हमले करेंगे.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

 

लोकपाल के लिए अन्ना हजारे ने अब मौन संग्राम छेड़ा है. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि टीम अन्ना के बढ़ते विरोध से बचने का यह एक तरीका हो सकता है. अन्ना फिलहाल यही दावा कर रहे हैं कि यह मौन, संग्राम की तैयारी नहीं है. उन्‍होंने बस अपनी सेहत की खातिर चुप्पी साधी है.
अन्‍ना ने किया मौन व्रत का फैसला | LIVE TV  

अगर यह सच है कि अन्ना सिर्फ अपनी सेहत की खातिर मौन व्रत पर बैठे हैं, तो अबतक उन्‍होंने अपने मौन की मियाद तय क्यों नहीं की है?
कश्‍मीर पर बयान प्रशांत की निजी राय: अन्‍ना  

टीम अन्ना जनलोकपाल बिल के मसले पर सरकार के रुख से अबतक पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. शक है कि कहीं अपने वादे से फिर पलट न जाए सरकार. हिसार लोकसभा चुनाव में टीम अन्ना अपनी धमक दिखा कर कांग्रेस को चेतावनी दे चुकी है. जता चुकी है कि अब अगर बातें नहीं मानी गईं, तो हमला उनकी सियासी जमीन पर होगा. उनके अखाड़े में उतरकर उनकी भाषा में जवाब देगी टीम अन्ना.
संघ हमारे नेतृत्व का हिस्सा नहीं है: टीम अन्‍ना  

Advertisement

जल्द ही उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं. कांग्रेस अपनी खोयी जमीन वापस पाने को बेताब है और इसी जमीन पर हमले की तैयारी हो रही है. रणनीति तय हो चुकी है. टीम अन्ना कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए पहले ही मैदान में उतर जाएगी, लेकिन अन्ना इंतजार करेंगे शीतकालीन सत्र तक का.
अन्‍ना को चिट्ठी | LIVE अपडेट 

अगर इस सत्र में भी जनलोकपाल पर कोई ठोस कदम नहीं उठे, तब अन्ना भी यूपी के सियासी मैदान में कांग्रेस की मुश्किल बन जाएंगे. अन्ना ने इशारे अभी से कर दिए हैं कि मौन के बाद शुरू होगा दौरा.

अन्ना के अनशन का मतलब क्या होता है, ये सरकार समझ चुकी है. अब अन्ना मौन पर बैठे हैं और आगे दौरे की तैयारी है. जब 12 दिन के अनशन ने पूरे देश को झकझोर दिया, तो मौन के बाद देश भर में अन्ना के दौरे का क्या असर होगा, ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है.

Advertisement
Advertisement