scorecardresearch
 

अन्ना संसद से उपर, बना सकते हैं दबाव: केजरीवाल

अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हजारे संसद से ऊपर हैं और उन्हें एक नागरिक के तौर पर ऐसा करने का अधिकार है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हजारे संसद से ऊपर हैं और उन्हें एक नागरिक के तौर पर ऐसा करने का अधिकार है.

 

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

केजरीवाल ने कहा कि जाहिर है वह खुद को ऊपर (संसद से) रख रहे हैं. प्रत्येक नागरिक संसद से ऊपर है. मैं आपको स्पष्ट कर दूं कि प्रत्येक नागरिक संसद से ऊपर है. नागरिकों को यह कहने का पूरा अधिकार है कि संसद ने अपना काम नहीं किया है.

देखें अनशन पर अन्ना, दावत उड़ाते नेता
उन्होंने कहा कि नागरिक संसद से अधिक महत्वपूर्ण हैं. यह संविधान में है. अन्ना हजारे और प्रत्येक नागरिक सर्वोच्च है. मुझे लगता है कि संविधान ऐसा कहता है.

केजरीवाल से पूछा गया था कि संसद में विधेयक पारित कराने के लिए अनशन की धमकी को कोई कैसे जायज ठहरा सकता है और क्या हजारे खुद को संसद से उपर रख रहे हैं.

अन्‍ना: रामलीला मैदान, वाया मयूर विहार टू तिहाड़...
उन्होंने हिसार उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार के फैसले को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि जन लोकपाल विधेयक को पारित कराना सत्तारूढ़ दल की जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब हजारे ने कहा कि वह कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे तो उनका आशय पूरी संप्रग से है.

Advertisement

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
कांग्रेस विरोध रुख अपनाने पर होने वाली आलोचनाओं को कमतर आंकते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा जन लोकपाल विधेयक के समर्थन के अपने वादे को पूरा नहीं करती तो अन्ना की टीम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसके खिलाफ भी अभियान चला सकती है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
जब केजरीवाल से पूछा गया कि अगर भाजपा अन्ना को समर्थन के लिहाज से दिये गये पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के पत्र पर कायम नहीं रहती तो क्या टीम अन्ना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ अभियान चलाएगी, इस पर उन्होंने कहा कि उप्र चुनाव में पार्टी वादे से मुकरी तो वे उसके खिलाफ प्रचार कर सकते हैं.

लोकपाल विधेयक में सभी प्रावधानों को शामिल करने का भाजपा द्वारा समर्थन नहीं करने संबंधी पार्टी नेता अरुण जेटली के बयान पर केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल मैं उसे (गडकरी के पत्र को) सामने रख रहा हूं. आप कैसे कह सकते हैं कि जेटली सही हैं या गलत हैं अथवा गडकरी सही हैं या गलत हैं. उन्होंने कहा कि कोई पार्टी अपना वादा पूरा करती है या नहीं यह संसद में साबित हो जाएगा.

अन्‍ना हजारे की लहर में झूम रहा भारत...
कांग्रेस के विरोध के अपने फैसले के बचाव में केजरीवाल ने कहा कि संसद में विधेयक पारित कराना सत्तारूढ़ पार्टी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति कर रही है और आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

हजारे केवल कांग्रेस पर निशाना क्यों साध रहे हैं, इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि जिन पांच राज्यों में निकट भविष्य में चुनाव होने हैं वहां गठबंधन के सहयोगी दलों की हिस्सेदारी कम है. हजारे ने हिसार उपचुनाव में जनता से कांग्रेस के उम्मीदवार को वोट नहीं डालने की अपील की है.

वीडियो: दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए
अन्ना टीम ने सपा या बसपा के खिलाफ प्रचार की घोषणा क्यों नहीं की, जिन्होंने पहले ही हजारे के विधेयक पर आपत्ति जताई है, इस बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि ये पार्टियां विधेयक पारित कराने में शामिल नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि विधेयक पारित कराने में संप्रग शामिल है और अगर संप्रग विधेयक पारित नहीं करती तो अन्ना संप्रग के खिलाफ अभियान चलाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि संसद में विधेयक पारित कराना सपा या बसपा की जिम्मेदारी नहीं है.

वीडियो: सांसद अपनी आत्‍मा की आवाज सुनें: केजरीवाल
कांग्रेस विरोधी रुख से क्या दागी छवि वाले अन्य उम्मीदवारों को मदद नहीं मिलेगी, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हजारे किसी उम्मीदवार को चरित्र प्रमाणपत्र नहीं दे रहे कि कौन अच्छा है या कौन खराब है. केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस विरोधी रुख से उनके आंदोलन की विश्वसनीयता कम नहीं होगी और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरुद्ध प्रचार के फैसले पर मिली प्रतिक्रिया सकारात्मक है.

Advertisement
Advertisement