scorecardresearch
 

फ्लॉप स्टार हैं अन्ना हजारे और बाबा रामदेव: शकील अहमद

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि देश की जनता अब अन्ना हजारे और बाबा रामदेव की असलियत जान चुकी है और उनके किसी भी दुष्प्रचार का प्रभाव केन्द्र सरकार या कांग्रेस पार्टी पर नही पड़ने वाला है.

Advertisement
X
शकील अहमद
शकील अहमद

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि देश की जनता अब अन्ना हजारे और बाबा रामदेव की असलियत जान चुकी है और उनके किसी भी दुष्प्रचार का प्रभाव केन्द्र सरकार या कांग्रेस पार्टी पर नही पड़ने वाला है.

Advertisement

रांची में हटिया विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनावों में पार्टी के प्रचार के लिए यहां आये शकील अहमद ने यह बात कही.

यह पूछे जाने पर कि केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के एकजुट होने का कांग्रेस पार्टी पर क्या प्रभाव पड़ेगा, शकील अहमद ने कहा, ‘वे बीते दिनों के स्टार और फ्लॉप हीरो हैं. उनका प्रभाव जनता पर नही पड़ता है.’

अहमद ने कहा कि जनता ने दोनों के गलत तर्कों को खारिज कर दिया है.

काले धन के बारे में सवाल पूछने पर शकील अहमद ने कहा कि विदेशों में जमा काला धन देश में वापस लाने के लिए सबसे गंभीर प्रयास कांग्रेस पार्टी ने ही किये है जबकि भाजपा और उसके नेतृत्व वाले राजग ने अपने शासन काल में इस दिशा में कोई कदम नही उठाये.

Advertisement
Advertisement