scorecardresearch
 

मनमोहन हैं कठपुतली प्रधानमंत्री: अन्‍ना हजारे

ऐतिहासिक अनशन के बाद अपने पहले इंटरव्‍यू में अन्‍ना हजारे ने मनमोहन सिंह को कठपुतली प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि अनशन से पहले उनकी गिरफ्तारी के पीछे चिदंबरम का हाथ था.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

ऐतिहासिक अनशन के बाद अपने पहले इंटरव्‍यू में अन्‍ना हजारे ने मनमोहन सिंह को कठपुतली प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि अनशन से पहले उनकी गिरफ्तारी के पीछे चिदंबरम का हाथ था.

Advertisement

अन्‍ना का इंटरव्यू देखने के लिए यहां क्लिक करें

चिदंबरम पर आरोप लगाते हुए अन्‍ना ने कहा सरकार की मंशा उन्‍हें हेलिकॉप्‍टर से रालेगण सिद्धि भेज देने की थी.

फोटो: दिल में अन्ना, हर हाथ में तिरंगा

अन्‍ना हजारे ने एक बार फिर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिग्विजय मानसिक तौर पर बीमार हैं और उन्‍हें अपना इलाज करना चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि आरएसएस और संघ के उनके संबंधों के जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं और कांग्रेस उनपर बेवजह आरोप लगा रही है.

फोटो: जनसंसद की जीत का जश्‍न

आजतक से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में अन्‍ना ने कहा कि उन्‍हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जब उनसे पूछा गया कि रामलीला मैदान में इतना बड़ा आंदोलन हुआ और आरोप लग रहे हैं कि इतने बड़े आयोजन के लिए पैसा कहां से आया, इसपर अन्‍ना ने कहा कि पूछने वाले मुझसे सीधे सीधे पूछें. अन्‍ना ने कहा कि दूर से क्‍यों पूछते हैं मैं सामने हूं मुझसे पूछो, एक एक पैसे का हिसाब दे दूंगा.

Advertisement

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

अन्‍ना से जब बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी द्वारा भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर रथयात्रा के विषय में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वो इसका समर्थन नहीं करते. अन्‍ना ने कहा कि आडवाणी रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं लेकिन उन्‍हें पहले बीजेपी शासित राज्‍यों में लोकपाल बिल लाने के लिए पहल करनी चाहिए.

उन्‍होंने सभी राज्‍यों से अपने यहां लोकायुक्‍त की नियुक्ति करने की भी अपील की. अन्‍ना ने यह भी कहा कि सरकार के कुछ मंत्री खुद को पीएम समझते हैं.

Advertisement
Advertisement