scorecardresearch
 

कांग्रेस को उम्‍मीद, नहीं बिगड़ेगा चुनावी हिसाब

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार निरोधक अभियान का पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Advertisement
X
एके एंटनी
एके एंटनी

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार निरोधक अभियान का पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि हजारे पक्ष का अभियान पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये खतरा हो सकता है, एंटनी ने कहा कि कांग्रेस को देश में भारी जन समर्थन है और हजारे के अभियान से पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.

रक्षा मंत्री ने भ्रष्टाचार निरोधक अभियान में किसी विदेशी हाथ की आशंका को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत को कई बार कठिन दौर से गुजरना पड़ा लेकिन कोई विदेशी शक्ति देश में लोकतंत्र को नुकसान नहीं पहुंचा सकी.

एक प्रश्न के उत्तर में एंटनी ने कहा कि वह नहीं समझते कि कोई विदेशी शक्ति लोकतंत्र या धर्मनिरपेक्षता के प्रभाव को कम कर सकती है.

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ओर से संप्रग सरकार की आलोचना किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कैग का काम सरकार को क्लिनचीट देना नहीं है बल्कि सरकार के कामकाज का समालोचलात्मक मूल्यांकन करना है.

Advertisement
Advertisement