संसद में लोकपाल विधेयक पेश किये जाने की तारीख पर अनिश्चितता के बाद दिल्ली आने की अपनी योजना में बदलाव करते हुए अन्ना हजारे अब सोमवार को अपने गांव रालेगण सिद्धी जाएंगे और वहां वह कुछ दिन तक रहेंगे.
हजारे के निकट सहयोगी सुरेश पठारे ने कहा कि अन्ना हजारे रालेगण सिद्धी जा रहे हैं. वह वहां पर अगले तीन-चार दिन रहेंगे. हजारे अभी चेन्नई में हैं जहां उन्होंने रविवार को लोगों को संबोधित किया. उन्होंने हैदराबाद जाने का सोमवार को का कार्यक्रम रद्द कर दिया था और उनकी दिल्ली जाने की योजना थी.
74 वर्षीय समाजिक कार्यकर्ता लोकपाल विधेयक पेश किए जाने के समय संसद की आगंतुक दीर्घा में मौजूद रहना चाहते हैं, जिसके लिए वह पिछले आठ महीनों से आंदोलन चला रहे हैं. उन्होंने हैदराबाद की योजना को रद्द कर दिया था क्योंकि ऐसी खबरें आयी थी कि कैबिनेट पिछली रात विधेयक को अंतिम रूप दे देगी और इसे आज संसद में पेश किया जाएगा.