scorecardresearch
 

प्रशांत भूषण पर हमला निंदनीयः अन्ना हजारे

समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपने प्रमुख सहयोगी एवं प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण पर सर्वोच्च न्यायालय के चैंबर में हुए हमले की निंदा की है.

Advertisement
X
प्रशांत पर हमले पर बोले अन्ना
प्रशांत पर हमले पर बोले अन्ना

समाजसेवी अन्ना हजारे ने अपने प्रमुख सहयोगी एवं प्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण पर सर्वोच्च न्यायालय के चैंबर में हुए हमले की निंदा की है.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

अन्ना ने कहा, ‘मैं प्रशांत भूषण पर हुए हमले की निंदा करता हूं. अगर किसी को उनके बयान पर आपत्ति है तो वह न्यायालय की शरण ले सकता है.’

प्रशांत भूषण पर बुधवार को एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते समय इंदर वर्मा नामक युवक ने हमला कर दिया. भूषण को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है. खुद को श्रीराम सेना का प्रदेश अध्यक्ष बताने वाला इंदर, प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए बयान से नाराज था.

देखें कैसे प्रशांत भूषण पर किया गया हमला
अन्ना हजारे ने कहा, ‘युवाओं को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.’ जब अन्ना से भूषण के कश्मीर पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके विषय में अभी जानकारी नहीं है.

Advertisement

उधर हमलावर इंदर वर्मा ने कहा कि पहले हमला भूषण के साथियों की तरफ से किया गया था. उसने कहा, ‘मेरे साथ दो और लोग थे. हम लोग भूषण के चैम्बर उनके कश्मीर पर दिए बयान के विषय में स्पष्टीकरण लेने गए थे.’

इंदर ने कहा, ‘भूषण ने कश्मीर पाकिस्तान को देने की बात कही थी, जिसे हम सहन नहीं करेंगे. इस पर अन्ना हजारे को टिप्पणी करनी चाहिए.’ फिलहाल पुलिस ने भूषण की शिकायत पर इंदर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement