समाज से भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए आंदोलनरत समाज सेवी अन्ना हजारे वैसे तो प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं, लेकिन मकर संक्राति के अवसर पर उनके चित्र व नारे लिखी पतंगों को खरीदने और उड़ाने की होड़-सी लगी रही.
अन्ना के चित्रों और भ्रष्टाचार विरोधी संदेशों वाले इन पतंगों की खरीदारी करने में गाजीपुर के युवकों में काफी उत्साह दिखा.
इन पतंग पर ‘अन्ना तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘अन्ना हजारे जिन्दाबाद’ और ‘भ्रष्टाचारी और अपराधी को वोट न देने’ की अपील लिखी हुई हैं.
गाजीपुर में इस बार लगभग दो लाख युवा मतदाता हैं, जो किसी भी जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.