scorecardresearch
 

खूब उड़ी अन्‍ना की तस्‍वीरों वाली पतंगें

समाज से भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए आंदोलनरत समाज सेवी अन्ना हजारे वैसे तो प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं, लेकिन मकर संक्राति के अवसर पर उनके चित्र व नारे लिखी पतंगों को खरीदने और उड़ाने की होड़-सी लगी रही.

Advertisement
X
अन्‍ना की तस्‍वीरों वाली पतंगें
अन्‍ना की तस्‍वीरों वाली पतंगें

समाज से भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए आंदोलनरत समाज सेवी अन्ना हजारे वैसे तो प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं, लेकिन मकर संक्राति के अवसर पर उनके चित्र व नारे लिखी पतंगों को खरीदने और उड़ाने की होड़-सी लगी रही.

Advertisement

अन्ना के चित्रों और भ्रष्टाचार विरोधी संदेशों वाले इन पतंगों की खरीदारी करने में गाजीपुर के युवकों में काफी उत्साह दिखा.

इन पतंग पर ‘अन्ना तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’, ‘अन्ना हजारे जिन्दाबाद’ और ‘भ्रष्टाचारी और अपराधी को वोट न देने’ की अपील लिखी हुई हैं.

गाजीपुर में इस बार लगभग दो लाख युवा मतदाता हैं, जो किसी भी जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement