सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के संकल्प के साथ रविवार को दक्षिण दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव में अपने नये कार्यालय का उद्घाटन किया.
कार्यालय के उद्घाटन के बाद अन्ना ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि देश के घर-घर पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ संदेश का प्रसार किया जाए.’
अन्ना ने शनिवार को 15 सदस्यीय नयी टीम का ऐलान किया था. उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से देश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कही.
अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि नया कार्यालय एक स्वयंसेवी से किराये पर लिया गया है. 19 सितंबर को अन्ना ने अरविन्द केजरीवाल से अपना रास्ता अलग करने की घोषणा की थी.