scorecardresearch
 

अभी अस्पताल में ही रहेंगे अन्ना हजारे

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता के कमजोर स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने में दो या उससे अधिक दिनों का विलम्ब हो सकता है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता के कमजोर स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने में दो या उससे अधिक दिनों का विलम्ब हो सकता है.

Advertisement

इसके पहले अन्ना हजारे को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद थी. अन्ना हजारे के स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखने वाले संचेती अस्पताल के डॉक्टर महेंद्र कावेडिया ने कहा, 'सोमवार तक अन्ना हजारे का स्वास्थ्य अच्छा था लेकिन पिछली रात ज्यादा खांसी होने की वजह से उन्हें ठीक से नींद नहीं आई. हम उन्हें अब पांच दिनों की बजाय सात दिनों तक एंटीबायोटिक देने के बारे में सोच रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'अन्ना हजारे को जबतक एंटीबायोटिक दिया जा रहा है तबतक उन्हें निगरानी में रखे जाने की जरूरत है. हम उन्हें शुक्रवार की बजाय रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं.' उल्लेखनीय है कि डॉक्टरों ने 74 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता को एक महीने आराम की सलाह दी है.

मुम्बई में अनशन के दौरान अन्ना हजारे की तबीयत खराब हो जाने से उन्हें अपना अनशन बीच में छोड़ना पड़ा. इसके बाद वह अपने गांव रालेगण सिद्धि आ गए जहां तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पुणे ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती किया गया.

Advertisement
Advertisement