गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने कहा है कि अगर जनलोकपाल विधेयक शीतकालीन सत्र में नहीं आया तो कांग्रेस के खिलाफ चलाऊंगा जनजागरण का अभियान. अन्ना के इस आंदोलन की शुरुआत हिसार के उपचुनाव से होगी इसके बाद वो उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने का आग्रह करेंगे.
पढ़ें: ट्विटर-फेसबुक की दुनिया में अन्ना ने रखा कदम
अन्ना हजारे ने कहा कि कांग्रेस अब तक बार-बार वादों से मुकरती रही है. जबकि जनलोकपाल देशहित के लिए बहुत ही जरूरी है.
उन्होंने कहा, ‘हिसार के उपचुनाव में कांग्रेस के अबतक के व्यवहार के बारे में लोगों को बताऊंगा कि कैसे वो वादों से मुकरती रही है. साथ ही रामदेव बाबा के अनशनकारियों पर देर रात को हुए लाठीचार्ज की भी बात की जाएगी.’
पढें: अन्ना ने कहा, जनलोकपाल होता तो जेल में होते चिदंबरम
अन्ना ने कहा कि हिसार के उपचुनाव के बाद वो उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान वो लोगों को सोचसमझ कर वोटिंग करने के प्रति जागरुक करेंगे. उन्होंने बताया कि दशहरे के बाद उनका ये दौरा प्रारंभ होगा. अन्ना ने बताया, ‘दशहरा के बाद 13 या 15 तारीख से दौरा शुरू करूंगा.’
अन्ना ने कहा, ‘कांग्रेस अगर संसद के शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल विधेयक नहीं आता तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव से ठीक तीन दिन पहले वहां अपना अनशन शुरू करूंगा. यह अनशन लखनऊ में होगा.’
पढ़ें: कैसे बाल ठाकरे ने फिर साधा अन्ना पर निशाना
अन्ना ने कहा कि अगर शीतकालीन सत्र में यह विधेयक आ भी जाता है तो वहां का दौरा कर लोगों को सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट देने के लिए लोगों को समझाऊंगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के खिलाफ प्रचार बीजेपी का समर्थन नहीं है तो अन्ना ने कहा कि मैं आज तक बीजेपी या संघ के किसी कार्यक्रम में नहीं गया तो मैं समर्थक कैसे हो गया. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात में संजीव भट्ट की गिरफ्तारी गलत है.
देखें: अन्ना में दिखता है महात्मा गांधी का अक्स
गांधीवादी नेता ने रालेगण सिद्धी में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर कहा, ‘हिसार के उपचुनाव में मैं लोगों को कांग्रेस ने जो आश्वासन दिया है और अबतक जो वादाखिलाफी करती आयी है उससे अवगत कराऊंगा.’
अन्ना ने बताया कि उनका 5 राज्यों में दौरा तय हो रहा है. अगर कांग्रेस वादे से मुकरी तो वो जनता से कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहेंगे.
देखें: अन्ना ने कहा, ‘गांधी से मेरी तुलना ठीक नहीं’
अन्ना ने बताया कि बीजेपी ने जनलोकपाल पर अपना पूरा समर्थन दिया है. बीजेपी के अध्यक्ष ने एक समर्थन पत्र भी भेजा है. अन्य पार्टियों ने भी अपना समर्थन पत्र भेजा है. लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से कोई पत्र नहीं आया है.
अन्ना ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि जनलोकपाल बिल लाना जरूरी है. हमारा मुख्य मकसद जनलोकपाल है.