scorecardresearch
 

रालेगण सिद्धी में खूब गरजे अन्ना हजारे

रालेगण सिद्धी में गांववालों के बीच अन्ना हजारे आर्थिक और सामाजिक विषमता सहित भ्रष्टाचार समेत कई विषयों पर जम पर बोले.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

रालेगण सिद्धी में गांववालों के बीच अन्ना हजारे आर्थिक और सामाजिक विषमता सहित भ्रष्टाचार समेत कई विषयों पर जम पर बोले.

Advertisement

देखिए रालेगण सिद्धी में गांववालों के बीच अन्ना कैसे गरजे

अन्ना ने अपने संबोधन के शुरुआत में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को आज क्रांति की मशाल थामना चाहिए और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने में अहम योगदान देना चाहिए क्योंकि युवा शक्ति ही असली राष्ट्रशक्ति है.

जानें कौन हैं अन्ना हजारे

अन्ना ने कहा, ‘कई देशों में क्रांति की शुरुआत युवाओं ने की है. हर युवा को एक बीज बनने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘हर तरफ लूट मची है लेकिन हमें अपने चरित्र को शुद्ध रखना होगा.’

अन्ना ने आम आदमी को झकझोरने वाले मसले को भी उठाया और कहा कि आप अन्याय नहीं सहें क्योंकि अन्याय सहना पाप है.

अन्ना हजारे ने कहा कि त्याग से क्रांति आती है. उन्होंने युवाओं से क्रांति की मशाल नहीं बुझने देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इसका रास्ता तो कठिन है लेकिन इसमें मन की थकावट नहीं आने देना होगा.

Advertisement

फोटो: अन्‍ना के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक

अन्ना ने कहा, ‘आज देश के समाज में आर्थिक विषमता और सामाजिक विषमता व्यापत है, इसे कम करने की जरूरत है. किसी के पास कुछ नहीं है तो किसी के पास सबकुछ है. इसे पाटना होगा.’ अन्ना ने कहा कि संपन्न लोगों को गरीबों के साथ न्याय करना होगा.

अन्ना ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि जिस तरह उन्होंने रालेगण में सुधार किया है उसी तरह देश में भी सुधार किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे कुछ गलत लोग देश की दुर्गति के लिए जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण होना जरूरी है.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

अन्ना ने कहा कि क्रांति के लिए जेल जाने से नहीं डरना चाहिए क्योंकि वहां खाना तो मिलता ही है. जेल अहंकार है, अपमान नहीं. अन्ना ने कहा, हर तरफ आम आदमी का शोषण हो रहा है, महंगाई मार रही है.’

अन्ना ने कहा कि पंद्रह साल पहले पुलिसवाले की गलत कार्रवाई के खिलाफ शुरू किया जंग अभी भी जारी है.

जानें क्‍या है जन लोकपाल?

अरविंद केजरीवाल को मिले सरकारी नोटिस पर भी अन्ना बोले. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा वो सही नहीं है. वो किसी से दो पैसा मांगता नहीं है. जैसा मैंने देखा है उसने अपने जीवन में पैसा नहीं जमा किया. उसका चरित्र बेदाग है. वो एक स्वार्थी इंसान नहीं है.’

Advertisement

साथ ही उन्होंने सरकार से अरविंद केजरीवाल को नहीं सताने का निवेदन किया.

Advertisement
Advertisement