गांधीवादी अन्ना हज़ारे ने प्रशांत भूषण के संबंध में उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता उनकी टीम का अभिन्न हिस्सा हैं, हालांकि कश्मीर पर उनके कथन से वह सहमत नहीं हैं.
पीएम की चिट्ठी पर अन्ना के तेवर तीखे | LIVE TV
अन्ना हजारे ने अपने ब्लॉग में सफाई दी कि मीडिया के कुछ हिस्से में कश्मीर मुद्दे पर प्रशांत भूषण की राय को लेकर दिये गये मेरे बयान को तोड़ मरोड़ पेश किया गया है.
हजारे ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि जब प्रशांत भूषण ने यह कहा कि कश्मीर मुद्दे पर जनमत संग्रह जरूरी है तो यह उनकी निजी राय थी और व्यक्तिगत रूप से मेरा और मेरी टीम का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए प्रशांत के हमलावर | फोटो
उन्होंने कहा कि मैं यहां जोर देकर कहना चाहूंगा कि कश्मीर पर प्रशांत भूषण के बयान को छोड़कर वह अब भी हमारी टीम के अभिन्न हिस्सा हैं.
उन्होंने कहा कि मीडिया का कुछ हिस्सा मेरे और मेरी टीम के बारे में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. हजारे ने कहा कि मैं उनसे अपील करूंगा कि वे अफवाह नहीं फैलायें और लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे.
गांधावादी नेता ने कहा कि मैं और मेरी टीम भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिये प्रयास कर और जनलोकपाल विधेयक के लिये अभियान चलाकर एक क्रांति ला रहे हैं.
'प्रशांत के बयान से सहमत नहीं टीम' | LIVE अपडेट
अन्ना हजारे ने स्पष्ट किया कि टीम अन्ना फिलहाल सिर्फ जनलोकपाल के लिए ही है. टीम का मकसद भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है.
संघ हमारे नेतृत्व का हिस्सा नहीं है: टीम अन्ना
उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोग इन दो मुद्दों पर मेरी राय जानने के इच्छुक हैं. यह मेरे और मेरी टीम के लिये प्राथमिकता का मुद्दा है और हम अपने मुख्य लक्ष्य से भटके नहीं हैं.
इससे पहले अन्ना हजारे ने जम्मू कश्मीर पर प्रशांत भूषण की राय से आज खुद को अलग करते हुए कथित रूप से कहा था कि वे आगे इस बात का फैसला करेंगे कि भूषण उनकी टीम में रहेंगे या नहीं.